मुंबई, 18 मई (वीएनआई)| नई पीढी के बॉलीवूड सितारों की फिल्मी माँ , दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, रीमा ने एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्होंने रात 3 बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली. रीमा लागू को तबियत खराब होने के चलते पिछले कुछ दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
हिन्दी फिल्मों के साथ मराठी फिल्मों मेें भी समान रूप से सक्रिय रहने वाली रीमा लागू ने लगभग तीन दशकों तक पर्दे पर मां के किरदार को जीया. रीमा को फिल्मों और छोटे पर्दे पर मां की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता रहैा है। उनकी लोकप्रिय फिल्मों में 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'कल हो ना हो' हैं। वह फिलहाल छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'नामकरण' में काम कर रहीं थीं। उन्हें टीवी पर सुपरहिट सीरियल 'श्रीमान श्रीमती' और 'तू तू मैं मैं' के किरदारों के लिए जाना जाता है. रीमा लागू हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रही थीं. इन दिनों वह टीवी सीरियल नामकरण में नजर आ रही थीं.
'हम साथ-साथ हैं' में उनकी भूमिका कैकेयी से प्रेरित थी फिर भी उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया. 'वास्तव' में उन्होंने 'मदर इंडिया' की नरगिस की यादें ताज़ा करा दी थीं म्यूज़िकल रोमांटिक फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए उन्हें 1990 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड दिया गया था. 1991 में एक और म्यूजिकल सुपरहिट फ़िल्म आई 'आशिक़ी', रीमा लागू को 1991 में इसके लिए फिर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड मिला.
उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा. रीमा का पति विवेक लागू से तलाक हो गया था और उनकी एक बेटी मृणमयी लागू (35) है जो फिल्म एवं थिएटर कलाकार है। पारिवारिक सूत्रों ने संकेत दिए कि रीमा का अंतिम संस्कार गुरुवार को अंधेरी पश्चिम स्थित उनके घर के पास किया जा सकता है।