नई दिल्ली, 19 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में जारी मतदान के बीच आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी के मुखिया शरद पवार से 24 घंटों में दूसरी बार मुलाकात की।
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर जारी मतदान के बीच विपक्ष के संभावित समीकरणों को लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू नतीजों ने नतीजों के बाद गठबंधन की स्थिति को लेकर उन्होंने आज भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मुलाकात की। इससे पहले बीते शनिवार को भी चंद्रबाबू नायडू ने राहुल, शरद पवार के अलावा एसपी चीफ अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की थी। पिछले दिनों कांग्रेस की ओर से बीजेपी को हटाने की कीमत पर प्रधानमंत्री पद का त्याग करने के बयान के बाद से गठबंधन सरकार को लेकर अटकलें जताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी के बहुमत से दूर रहने और कांग्रेस की सीटों का आंकड़ा कम होने पर किसी क्षेत्रीय दल के नेता के नेतृत्व में यूपीए की गठबंधन सरकार के गठन की कोशिशें हो सकती हैं।
No comments found. Be a first comment here!