चंडीगढ़, 04 सितम्बर, (वीएनआई) पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि, 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, पार्टी एकजुट है, और उनके पीछे खड़ी है, और जिस तरह का माहौल इस वक्त देश में नजर आ रहा है, उम्मीद है कि वह 2019 के आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं उन्होंने सिद्धू के पाकिस्तान दौरे पर भी अपनी राय रखी। अमरिंदर सिंह ने कहा कि, यह शर्मिन्दा करने वाला नहीं है. मुझे लगता है, उन्हें नतीजे नहीं मालूम थे। शपथग्रहण में जाना ठीक था, क्योंकि वह इमरान खान के दोस्त हैं। मैं उन्हें पीओके वाले सज्जन के साथ बैठने के लिए भी कसूरवार नहीं मानता, क्योंकि वह नहीं जानते होंगे कि पीओके का नेता है कौन, यहां तक कि मैं भी नहीं जानता हूं।
No comments found. Be a first comment here!