नई दिल्ली, 14 फरवरी ( अनुपमा जैन ,वीएनआई) अ्भूतपूर्व जन सैलाब और उअह्लाद और पूरे जोश के बावजूद उनकी नियंत्रित अनुशासित भावनाओ के बीच आम आदमी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी जनता के साथ के मुख्यमंत्री के रूप मे दिल्ली के मुख्य मंत्री पद की शपथ ली. इस अवसर पर उन्होने कहा कि उनकी सरकार आम आदमी की सरकार है,तथा दिल्ली का मुख्यमंत्री दिल्ली का हर आदमी बना है. उन्होने दिल्ली को भृष्टाचार मुक्त शहर बनाने की बार कही साथ ही कहा कि उनकी सरकार वीपीआई संस्कृति से दूर रहेगी,वे अपनी सरकार चलाने मे किरण बेदी और कॉग्रेस नेता अजय माकन सहित सभी के साथ मिल कर सरकार चलायेंगे.
इस अवसर पर उन्होने अपने समर्थको से अंहकार से दूर रहने की भी भावुक अपील की और अपने कार्यकर्ताओ की विशेष तौर पर सराहना करते हुए कहा कि उनका निस्वार्थ योगदान बेशकीमती है. पांच वर्ष तक सरकार चलाने की अपनी प्रतिबद्धत्ता दोहराते हुए उन्होने कहा कि वे पूरे पांच वर्ष तक दिल्ली वासियो की तन मन धन से से्वा करेंगे.उन्होने यह भी कहा कि वे अपनी सरकार के सभी वादे निश्चित समय सीमा मे पूरी करेंगे| लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग ने उन्हे पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई. उनके बाद श्री मनीष सिसोदिया को मंत्री पद की शपथ ली. श्री सिसोदिया पी ड्बल्यु डी, शिक्षा और शहरी विकास मंत्री होंगे.
श्री केजरीवाल के साथ छह आप विधायको ने मंत्री पद की शपथ ली ,श्री सतेंद्र जैन उद्योग और स्वास्थ्य मंत्रालय संभालेंगे. श्री जीतेंद्र सिंह तोमर ने कानून मंत्री, श्री संदीप कुमार महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय तथा श्री अतीक़ अहमद खान खाद्य आपूर्ति मंत्री व श्री गोपाल राय नयी सरकार मे परिवहन और श्रम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे. अरविंद केजरीवाल ने पिछले वर्ष दिल्ली की कुर्सी छोड़ने के ठीक एक वर्ष बाद दिल्ली की जनता के अ्भूतपूर्व जनादेश के साथ आज फिर से दिल्ली की बागडोर संभाली गौरतलब है कि दिल्ली के हाल के विधान सभा चुनाव मे आप पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली.
आज अपने संबोधन मे श्री केजरीवाल ने विशेष तौर पर अपनी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अहंकार से दूर रहने की अपील की।
विशालजन सैलाब को संबोधित करते हुए उन्होने कहा, \"जब इतनी बड़ी जीत मिलती है तो इंसान के मन में अहंकार जागता है। लेकिन जब ऐसा होता है तो सब खत्म हो जाता है। इसलिए हम सब लोगों को, मुझे, मंत्रियों को, सहयोगियों को चौकस रहना पड़ेगा। हमें टटोलना पड़ेगा कि कहीं हमारे अंदर अहंकार तो नहीं जाग रहा। यदि ऐसा हुआ तो हम अपना मिशन पूरा नहीं कर पाएंगे।\"
उन्होंने कहा, \"दिल्ली चुनाव के बाद हमारे कुछ लोग कह रहे हैं कि हम देश मे इस राज्य मे चुनाव लड़ेंगे, वहां का चुनाव लड़ेंगे; मुझे इसमें अहंकार नजर आ रहा है। यह ठीक नहीं है।\"
केजरीवाल ने कहा, \"कांग्रेस को लोगों ने इसलिए हराया, क्योंकि उसमें अहंकार आ गया था। पिछले साल मई में लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी जनता ने यहां इसलिए हराया, क्योंकि उनमें भी अहंकार आ गया था।\"
उन्होंने कहा, \"हमारी पार्टी के अंदर भी अहंकार आ गया था और इसलिए हमने लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, लेकिन नतीजों से पता चला कि हमें अहंकार नहीं करना चाहिए।\"
राष्ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण का आरंभ व समापन हुआ. सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद श्री अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में अपने समर्थकों को संबोधित किया. आज के समारोह की खासियत यह रही कि उनके समर्थक जोश और जनून के बावजूद पूरी तरह से अनुशासित बने रहे ,अन्ना हजारे ने भी अरविंद को बधाई दी. उन्होंने कहा- मुझे केजरीवाल ने बुलाया था लेकिन भीड़ के कारण मैंने मना कर दिया. जब मै दिल्ली जाऊंगा तो अरविंद से मिलूंगा.
शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए अरविंद केजरीवाल का परिवार भी रामलीला मैदान मे मौजूद था
दिल्ली के हाल के विधान सभा चुनाव मे बीजेपी की मुख्य पद का चेहरा किरण बेदी ने केजरीवाल सरकार के शपथग्रहण पर उन्हे शुभकामनाये दी.शपथग्रहण से पहले के विधायक मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर अपने मन की बात शेयर की.बहुत बड़ा दिन है! इतना सम्मान, इतनी शोहरत, इतनी बड़ी जिम्मेदारी! हे ईश्वर शक्ति देना कि लालच और अहंकार पर विजय बनी रहे। वी एन आई