ढाका, 16 दिसंबर, (वीएनआई) बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमेन ने कहा कि उनके देश ने भारत से अनुरोध किया कि अगर उनके पास वहां अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सूची है तो वह मुहैया कराएं।
विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमेन ने कहा कि भारत सूची मुहैया कराता है तो उन नागरिकों को लौटने की मंजूरी दी जाएगी। मोमेन ने कहा कि बांग्लादेश-भारत के संबंध सामान्य और काफी अच्छे हैं और इन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए पिछले सप्ताह भारत की अपनी यात्रा रद्द कर दी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने एनआरसी प्रक्रिया को अपना आंतरिक मामला बताया है और ढाका को आश्वस्त किया कि इससे बांग्लादेश पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कुछ भारतीय नागरिक आर्थिक वजहों से बिचौलिए के जरिए अवैध रूप से बांग्लादेश में घुस रहे हैं। मोमेन ने आगे कहा, अगर हमारे नागरिकों के अलावा कोई बांग्लादेश में घुसता है तो हम उसे वापस भेज देंगे।’ उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया था कि कुछ लोग भारत के साथ लगती सीमा के जरिए अवैध रूप से देश में घुस रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!