बेंगलुरु, 03 सितम्बर, (वीएनआई) कर्नाटक निकाय चुनाव में मायावती की पार्टी बीएसपी ने भी चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए 13 सीटों पर जीत दर्ज की है.
कर्नाटक के शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए अच्छा प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा सीटें हासिल की। निकाय चुनाव में दूसरे नंबर पर भाजपा रही। वहीं कांग्रेस के साथ मिलकर कर्नाटक में सत्ता संभाल रही जेडीएस ने इस चुनाव में तीसरा स्थान हासिल किया है। सीटों के आंकड़े देखें तो कांग्रेस-जेडीएस ने करीब 50 फीसदी सीटें जीतने में कामयाब रहे।
गौरतलब है बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान रणनीतिक तौर पर जेडीएस के साथ गठबंधन किया। इसका असर भी उस चुनाव में दिखाई दिया और उनकी पार्टी ने एक सीट जीत कर अहम कामयाबी हासिल की थी। अब बहुजन समाज पार्टी ने मायावती के नेतृत्व में कर्नाटक निकाय चुनाव में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 13 सीटों पर जीत दर्ज की है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी की ये जीत बेहद अहम मानी जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!