तिरुवनंतपुरम, 21 अगस्त, (वीएनआई) केरल में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सत्तारूढ़ विजयन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।
केरल के नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला ने आज कहा कि, हम सोमवार को विधानसभा में राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। उन्होंने कहा कि, हम कोरोना वायरस के बहाने और पिछले 4 वर्षों के दौरान व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण केरल के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसीलिए 24 अगस्त को विधानसभा के 1 दिवसीय लंबे सत्र में अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। गौरतलब है विपक्षी दल यह अविश्वास प्रस्ताव सरकार की नाकामियों के खिलाफ ला रहे हैं।