नई दिल्ली, 11 जनवरी, (वीएनआई) देश में पिछले एक माह से ज्यादा समय से जारी किसान आंदोलन और कृषि कानून से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा आज नए कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं और दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी।
गौरतलब है प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार तीन नए कृषि कानून को निरस्त नहीं कर देती, वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। ऐसे में देशवासियों की नजरें आज होने वाली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट पर टिकी रहेंगी। इससे पहले केंद्र और किसान संगठनों के बीच सात जनवरी को हुई आठवें दौर की बाचतीच में भी इसका कोई हल नहीं निकला। वहीं केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच फिर से 15 जनवरी को बैठक है।