नई दिल्ली, 30 जून । जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) का आठवां संस्करण राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार से शुरू हो रहा है। सिनेमा और इससे जुड़े पहलुओं से रूबरू कराएगा पांच दिवसीय फिल्म समारोह। समारोह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में लगभग 130 फिल्में दिखाई जाएंगी।
आयोजकों की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष भी जागरण फिल्म समारोह एक जुलाई को दिल्ली में शुरू होगा और देश के 16 शहरों की यात्रा करते हुए मुंबई में विराम लेगा। हमेशा की तरह इस बार भी जेएफएफ में वल्र्ड पनोरमा, भारतीय शोकेस, जागरण शॉर्ट्स, जागरण डिस्कवरी, कंट्री फोकस एवं रेट्रोस्पेक्टिव ऑफ फिल्म्स सहित कई श्रेणियां शामिल हैं।
बयान के अनुसार, इनके अतिरिक्त बेरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो के साथ नॉलेज श्रृंखला, फिल्म निर्माता-निर्देशकों के साथ सत्र, कलाकार ऋषि कपूर की फिल्मों का रेट्रोस्पेक्टिव भी दर्शकों और फिल्मकारों को आकर्षित करेंगे।
बयान के अनुसार, समारोह की शुरुआत शनिवार को ऋषि कपूर, फिल्म निर्देशक आनंद सुरापुर एवं आगामी फिल्म मॉम की स्टार कास्ट श्रीदेवी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, बोनी कपूर आदि करेंगे।
बयान में कहा गया है कि समारोह में लोकप्रिय हिन्दी फिल्मों के साथ विदेशी लघु फिल्मों के बड़े संसार से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा, जहां भारत के अतिरिक्त तुर्की, ग्रीस, अमेरिका, मोरक्को, स्पेन, इराक, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका तथा चेक देशों की फिल्में शामिल हैं। द डॉक्यूमेंट्री के अन्तर्गत इजरायल, भारत, सीरिया, मोजांबिक, जर्मनी आदि देशों के वृतचित्र शामिल किए गए हैं। मास्टरपीस फिल्मों में बुद्धदेव दास गुप्ता, अनंत महादेवन, विक्रमादित्य मोहवानी, सुजीत सरकार, गुलजार और नीरज पांडेय जैसे फिल्मकारों की फिल्में यहां देखने को मिलेंगी।
बयान के अनुसार, भारतीय शोकेस में हिन्दी व अन्य भाषाओं की फिल्में, अनारकली ऑफ आरा, चरणदास चोर, डॉक्टर रक्खाम्बाई, नाम शबाना, पिंक, जॉली एलएलबी 2, हिंदी मीडियम, द गाजी अटैक, अंगमली डायरीज (मलयालम), अनत्रीन (असमी), रामा रामा रे, अमरावती (कन्नड़), मेस्सी पोस्टो (बांग्ला) आदि शामिल हैं।
बायोपिक्स खंड में दर्शकों को क्रिकेट के रंग में रंगने वाली दो दिग्गजों की जिंदगी से जुड़ी एम.एस. धोनी 'द अनटोल्ड स्टोरी' और 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' देखने को मिलेंगी। इन सबसे अलग रंग-बिरंगे सिनेमा में अपना शानदार योगदान देने वाले दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर की फिल्मों का गुलदस्ता भी शामिल है, जिनमें मेरा नाम जोकर, बॉली, अमर अकबर एंथोनी, अग्निपथ और दो दुनी चार आदि फिल्में प्रमुख हैं।
बयान के अनुसार, इस वर्ष महोत्सव में 152 देशों से प्रविष्टियां आई हैं। इनमें से 26 भाषाओं में 51 देश शमिल हैं।
ज्ञात हो जेएफएफ का यह 8वां वर्ष होगा, जिसका सफर एक जुलाई से दिल्ली से शुरू होगा और सितम्बर तक जारी रहते हुए 16 शहरों में आयोजित किया जाएगा। इन शहरों में दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, देहरादून, रांची, इंदौर, लुधियाना और मुंबई आदि प्रमुख हैं।--आईएएनएस