नई दिल्ली, 06 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को हुई हिंसा के खिलाफ राजनीतिक आलोचना के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भी पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग की।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जेएनयू हिंसा पर आज ट्वीट कर लिखा, जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति निंदनीय और शर्मनाक है। केन्द्र सरकार को इस पूरे मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। घटना की न्यायिक जांच की जाए तो यह बेहतर रहेगा।
गौरतलब है इस हिंसा के खिलाफ मुंबई और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस घटना की राजनीतिक जगत में भी भारी आलोचना की जा रही है। गौरतलब है विवि में रविवार को जिस तरह से नकाबपोश हमलावरों ने कैंपस के भीतर जमकर मारपीट की और तोड़फोड़ मचाई उसके बाद यहां के हालात काफी तनावपूर्ण हैं।
No comments found. Be a first comment here!