नई दिल्ली, 17 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली के एम्स में भर्ती है, जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। वहीं उनका हालचाल जानने कई नेताओं के बीच आज बसपा प्रमुख मायावती भी एम्स पहुंची।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा भी बीमार जेटली को देखने एम्स पहुंचे। वहीं मायवती ट्वीट कर लिखा, पूर्व केन्द्रीय वित्त व रक्षा मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेठली के स्वास्थ्य का हालचाल लेने आज नई दिल्ली के एम्स अस्पताल गई। वहाँ उनके परिवार के लोगों आदि से मिलकर उन्हें दिलासा दिलाने के साथ- साथ कुदरत से प्रार्थना भी है कि वह श्री जेठली को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे।
गौरतलब है लंबे समय से बीमार चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता जेटली को 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। वहीं जेटली से मिलने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह पहुंच चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी के कई और नेता और सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री का हाल जानने एम्स पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि जेटली के फेफड़ों में पानी जमा हो रहा है और डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है।
No comments found. Be a first comment here!