लखनऊ, 06 दिसंबर, (वीएनआई) सविंधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रियअध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में बाबा साहेब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सपा और भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन छोटी जाति पर जुल्म न हो।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि देश आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 66वां परिनिर्वाण दिवस मना रहा है। उन्होंने पिछड़े और दलितों को कानूनी अधिकार देने का बड़ा काम किया। बाबा साहब ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और उपेक्षितों के उत्थान के लिए संघर्ष किया। आज, केंद्र और राज्यों में जातिवादी सरकारों की उदासीनता के कारण उनके द्वारा तैयार किए गए संविधान में उन्हें दिए गए लाभों का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। बाबा साहब ने गरीबों के लिए संघर्ष किया। देश के पहले कानून मंत्री बाबा साहब के विचारों का सदैव अनुसरण कर बसपा ने जनहित में ऐतिहासिक काम किए।
मायावती ने कहा कि आज जो लोग देश और कई राज्यों की सत्ता में बैठे हैं वह सभी लोग बाबा साहब के विरोधी लोग हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा, हमें सत्ता परिवर्तन करना होगा। हम लोग सदैव बाबा साहब की सोच को लगातार आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों पर उतरने से नहीं, सत्ता परिवर्तन से संविधान बचेगा। बसपा संविधान बचाने और दलितों पिछड़ों के हक के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए दलितों के वोटों को बांटना चाहते हैं। मायावती ने आगे कहा कि जनता जानती है कि सपा के शासनकाल में गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी। बसपा के शासनकाल में कानून राज चलता था। उन्होंने कहा, 'चाहे आज बीजेपी कहे कि उनके राज में कानून राज चल रहा है तो ऐसा कुछ नहीं है, यूपी में ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन छोटी जाति के ऊपर जुलुम न हो। मीडिया में ऐसी रिपोर्ट कम आती है।
No comments found. Be a first comment here!