वाशिंगटन, 27 अप्रैल (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 जुलाई को ब्रिटेन का दौरा करेंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने बीते गुरुवार को ब्रिटेन दौरे की पुष्टि कर दी।
विदेश विभाग ने ब्रिटेन के शीर्ष राजनयिक बोरिस जॉनसन का ट्वीट रिट्वीट कर इस दौरे का ऐलान किया। जॉनसन ने ट्वीट कर कहा, हमारे निकट सहयोगी और दोस्त के इस बेहतरीन दौरे को लेकर आशान्वित हूं। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा कि इस दौरे की खबर रोचक है।
इस दौरे को हालांकि कामकाजी दौरा बताया जा रहा है लेकिन ब्रिटिश मीडिया का कहना है कि प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात के अलावा ट्रंप महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और शाही परिवार से भी मिल सकते हैं। ट्रंप के ब्रसेल्स में 11-13 जुलाई को नाटो सम्मेलन में शिरकत करने के बाद उनका ब्रिटेन दौरा होगा।
No comments found. Be a first comment here!