लखनऊ, 17 सितम्बर, (वीएनआई) राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के सभी छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती कांग्रेस पर जमकर बरसी हैं।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस उन पार्टियों को हमेशा चोट पहुंचाती है जो उसे समर्थन देती हैं। मायावती ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली। मायावती ने ट्वीट कर लिखा, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बीएसपी के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमंद व धोखेबाज पार्टी होने का प्रमाण दिया है। यह बीएसपी मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है, जो दोबारा तब किया गया है जब बीएसपी वहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी।
मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, कांग्रेस अपनी कटु विरोधी पार्टी/संगठनों से लड़ने के बजाए हर जगह उन पार्टियों को ही सदा आघात पहुंचाने का काम करती है जो उन्हें सहयोग/समर्थन देते हैं। कांग्रेस इस प्रकार एससी, एसटी,ओबीसी विरोधी पार्टी है तथा इन वर्गों के आरक्षण के हक के प्रति कभी गंभीर व ईमानदार नहीं रही है।
मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, कांग्रेस हमेशा ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर व उनकी मानवतावादी विचारधारा की विरोधी रही। इसी कारण डॉ. आंबेडकर को देश के पहले कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। कांग्रेस ने उन्हें न तो कभी लोकसभा में चुनकर जाने दिया और न ही भारतरत्न से सम्मानित किया। अति-दुःखद व शर्मनाक।
गौरतलब है बीएसपी के सभी छह विधायकों ने सोमवार को कांग्रेस जॉइन की थी। राजेन्द्र गुढा (उदयपुरवाटी), जोगेंद्र सिंह अवाना (नदबई), वाजिब अली (नगर), लाखन सिंह मीणा (करौली), संदीप यादव (तिजारा) और दीपचंद खेरिया ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। वहीं सभी विधायकों के पार्टी छोड़ने से उनपर दल-बदल विरोधी कानून भी लागू नहीं हो सकेगा।
No comments found. Be a first comment here!