नई दिल्ली, 11 जुलाई, (वीएनआई) महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सत्ता में शामिल एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा मतदाताओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता भी चुनाव हार चुके हैं।
शिवसेना के मुख्यपत्र सामना को इंटरव्यू देते वक्त शरद पवार ने विधानसभा चुनावों के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 'मी पुन्हा आई' यानी वो दोबारा वापस आएंगे के बयान को लेकर उन्होंने फडणवीस और बीजेपी पर निधाना साधते हुए कहा कि इस बयान से अहंकार की बू आती है। किसी को भी देश के मतदाताओं के प्रति गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी जमाने में इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता भी चुनाव हार गए थे। इसका मतलब है कि लोकतांत्रिक अधिकारों के संदर्भ में, आम आदमी नेताओं की तुलना में ज्यादा समझदार है। अगर हम नेता लाइन को पार करते हैं, तो वो हमें एक सबक सिखाता है। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए कहा महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है।