नई दिल्ली, 14 सितंबर, (वीएनआई) देशभर में आज मनाये जा रहे हिंदी दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, आप सभी को हिंदी दिवस की ढेरों बधाई। हिंदी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिंदी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है।
गौरतलब है कि देश आज़ाद होने के बाद भारत की संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को अधिकारिक भाषा माना था। वहीं देश में पहली बार 14 सितंबर 1953 को हिंदी दिवस मनाया गया था।
No comments found. Be a first comment here!