लखनऊ, 31 अक्टूबर,, (वीएनआई) अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं द्वारा एक पार्टी से दूसरी पार्टी में पाला बदले जाने की उठापठक के बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी को ऐसे लोगो से सावधान रहने का निर्देश दिया है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, यूपी विधानसभा आमचुनाव नजदीक आने पर अब फिर से आएदिन दलबदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है किन्तु इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी। अतः बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, केवल दलबदलू ही नहीं बल्कि बरसाती मेंढकों की तरह अनेकों ऐसी पार्टियों के नाम भी लोगों को सुनने को मिल रहे हैं जिनके नाम अब तक देखने-सुनने को नहीं मिले थे। सत्ता लोलुपता के ऐसे खेल को जनता खूब समझती है व इससे उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। परिवर्तन अटल है।
गौरतलब है बीते दिन बसपा के कई बागी नेताओं ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है और बसपा प्रमुख मायावती का बयान इसी सम्बन्ध में आया है।