नई दिल्ली 18 दिसंबर (वीएनआई) क्या आप जानना चाहेंगे कि दुनिया मे में शानदार जीवन जीने के लिए कौन सा देश सबसे बेहतर है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी 2015 की रैंकिंग के मुताबिक़ रहने के लिए नॉर्वे को सबसे अच्छा देश बताया गया है.
इस सूचकांक को जारी करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने कहा, "मानव विकास सूचकांक को इस बात पर ज़ोर देने के लिए तैयार किया गया था कि किसी देश के विकास की अंतिम कसौटी लोग और उनकी क्षमताएं होनी चाहिए, न कि इसे सिर्फ़ अकेले आर्थिक वृद्धि से मापा जाए."
मानव विकास सूचकांक औसतन उम्र, शिक्षा, आमदनी/जीवन स्तर के आधार पर तैयार किया जाता है.
नॉर्वे लगातार 12 साल से इस सूची में सबसे ऊपर बना हुआ है. वहां लोगों की औसत आयु 81.6 साल है जबकि औसत स्कूलिंग की अवधि 17.5 साल है. नॉर्वे में नरसंहार दर प्रति दस लाख सिर्फ़ 2.2 है.
इस सूची में नॉर्वे के बाद 10 नंबरों मे क्रमश: ऑस्ट्रेलिया, स्विट्ज़रलैंड, डेनमार्क, नीदरलैंड्स, जर्मनी, आयरलैंड, अमरीका, कनाडा और न्यूज़ीलैंड जैसे देशों के नाम शामिल हैं.
ब्रिटेन को 14वें स्थान पर रखा गया है जबकि चीन को इस सूची में 90वां पायदान दिया गया है.
दक्षिण एशियाई देशों की बात करें तो इस सूचकांक में श्रीलंका को 73वां, इस सूची में भारत को 130वां स्थान मिला है। , बांग्लादेश को 142वां नेपाल को 145वां, पाकिस्तान को 147वां और अफ़गानिस्तान को 171वां स्थान दिया गया है.
इस सूचकांक में सबसे नीचे के देशों में निजेर, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, इरीट्रिया, चाड और बुरुंडी शामिल हैं.