मुंबई, 22 जुलाई । बीते सप्ताह शेयर बाजारों में मामूली तेजी दर्ज की गई। बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में जहां मामूली तेजी रही, वहीं एनएसई के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में थोड़ी तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स पूरे सप्ताह 32,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर पर कारोबार करता रहा। प्रमुख सूचकांक सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में तीन दिन बढ़ोतरी के साथ कारोबार करते देखे गए।
शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 8.14 अंकों या 0.03 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 32,028.89 पर बंद हुआ और निफ्टी 28.90 अंकों या 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 9,915.25 पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.88 अंकों या 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 15,185.53 पर तथा स्मॉलकैप सूचकांक 84.62 अंकों या 0.53 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15,992.63 पर बंद हुआ।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स में 54.03 अंकों या 0.17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 32,074.78 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 29.60 अंकों या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 9,915.95 पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर बाजारों में तेज गिरावट आई और सेंसेक्स 363.79 अंकों या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 31,710.99 पर तथा निफ्टी 88.80 अंकों या 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 9,827.15 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 244.36 अंकों या 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 31,955.35 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसक्स में गिरावट दर्ज की गई और यह 50.95 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 31,904.40 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 124.49 अंकों या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 32,028.9 पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - कोल इंडिया (4.67 फीसदी), टीसीएस (3.84 फीसदी), ओएनजीसी (3.78 फीसदी), आरआईएल (3.6 फीसदी), विप्रो (10.37 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (2.22 फीसदी), बजाज ऑटो (0.13 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.65 फीसदी) और एक्सिस बैंक (5.28 फीसदी)। वहीं, सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- हीरो मोटोकॉर्प (1.96 फीसदी), एनटीपीसी (1.62 फीसदी), टाटा स्टील (1.23 फीसदी), आईटीसी (14.44 फीसदी) और एसबीआई (0.43 फीसदी)।
राजनीतिक मोर्चे पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद गुरुवार को देश के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। कोविंद ने विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को हराया। कोविंद भारतीय जनता पार्टी के पहले सदस्य हैं, जो राष्ट्रपति चुने गए हैं। वे 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे। वैश्विक मोर्चे पर बैंक ऑफ जापान ने गुरुवार को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरें यथावत रखी थीं। यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने भी 20 जुलाई को जारी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख ब्याज दरों को यथावत रखा था। सोमवार को जारी चीन की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के दूसरी तिमाही के आंकड़ों में सालाना आधार पर अर्थव्यवस्था में 6.9 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की गई। --आईएएनएस
No comments found. Be a first comment here!