उत्तर प्रदेश, 27 अगस्त, (वीएनआई) इलाहाबाद उच्च न्यायलय ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को भूमि अधिग्रहण मामले में बड़ी राहत रहत देते हुए उनके खिलाफ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया।
गौरतलब है संदीप भाटी नाम के याची ने नोएडा के बादलपुर गांव में जमीन अधिग्रहण मामले में बसपा सुप्रीमो के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायलय में याचिका दायर कर सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। मामले की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायलय ने याचिका को खारिज कर दिया। गौरतलब है 2017 में न्यायलय ने मायावती के पिता और भाई को नोटिस जारी किया था। आरोप था कि 47433 वर्गमीटर खेती वाली जमीन को आबादी वाली जमीन बताकर करोड़ों के मुआवजे के घोटाले का आरोप है।
No comments found. Be a first comment here!