नई दिल्ली, 23 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनावों के रूझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी अकेले दम पर 290 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया और पीएम मोदी को जीत की बधाई दी।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी को जीत की बधाई, मैंने कहा था कि जनता फैसला करेगी, तो जनता ने फैसला कर दिया है। हम जनता के फैसले का स्वागत करते हैं। वहीं उन्होंने अमेठी के रिजल्ट को लेकर कहा कि अगर स्मृति ईरानी जीत रही हैं तो उनको बधाई, अमेठी के लोगों ने अगर उनको चुनने का फैसला किया है तो उनके फैसले का स्वागत है। राहुल गांधी ने कहा कि चुनावी नतीजों की समीक्षा बाद में की जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है ईरानी अमेठी के लोगों का ध्यान रखेंगी। गौरतलब है लोकसभा चुनाव में एक तरफ जहां भाजपा 290 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है तो दूसरी तरफ एनडीए 338 सीटों पर आगे चल रही है।
No comments found. Be a first comment here!