नई दिल्ली, 31 दिसंबर, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस से कहा है कि भाजपा के शासनकाल में राजनीतिक और जातिगत द्वेष के कारण राजस्थान-एमपी में लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएं नहीं तो बसपा दोनों राज्यों में अपना समर्थन वापस ले लेगी।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मध्य प्रदेश के विधि एवं विधायी कार्य मंत्री पीसी शर्मा ने कहा था कि पूर्व की भाजपा सरकार में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर दर्ज कराए गए केस वापस लिए जाएंगे। उन्होंने कहा था, मैं अपने विभाग के प्रमुख सचिव से जल्द ही इस मामले में प्रस्ताव तैयार करने को लेकर बात करूंगा। प्रस्ताव तैयार होने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष पेश किया जाएगा। वहीं अब कांग्रेस मंत्री के इसी बयान के बाद बसपा सुप्रीमो ने अपने बयान से राज्य कि सियासत गरमा दी है।
No comments found. Be a first comment here!