लखनऊ, 06 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर रहे रहे मतदान में बसपा प्रमुख मायावती ने भी लखनऊ में आज वोट डाला। उन्होंने लोगो से जनहित में मतदान करने की अपील की।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मतदान के बाद कहा कि जनहित में मतदान अपने वोट का इस्तेमाल करें, उन्होंने कहा कि लोग घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। गौरतलब है इस बार यूपी में सपा और बसपा साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
पांचवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें यूपी की सबसे ज्यादा 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा पांचवें चरण में राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 7, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 2 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
No comments found. Be a first comment here!