नई दिल्ली, 4 सितम्बर (वीएनआई)| बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा बाबा साहेब) के संस्थापक अध्यक्ष बनारसी दास ने आज कहा कि मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा है और यहां तमाम तरह की अनियमितताएं हैं। उन्होंने इसकी हाईपावर कमेटी से जांच की मांग की।
दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में दास ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना दिल्ली की स्थापित स्वास्थ्य सेवाओं को गर्त में डालना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की गरीब तबके की गर्भवती महिलाएं जो पहले स्थानीय डिस्पैंसरियों से इलाज की सुविधा प्राप्त कर रही थीं, अब बड़े अस्पतालों के धक्के खाने पर मजबूर हो रही हैं। इस संबंध में उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा करोड़ों-अरबों रुपये खर्च कर स्थापित किए गए स्वास्थ्य केंद्रों की फिर क्या उपयोगिता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन मोहल्ला क्लीनिकों के लिए अपने ही कार्यकताओं व रिश्तेदारों के भवनों का चयन किया जा रहा है और भारी राशि किराये के रूप में अदा की जा रही है। इन मोहल्ला क्लीनिकों की आड़ में कई दवाई सप्लायरों से अनुबंध कर दवाएं उपलब्ध कराने पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इन स्थापित केंद्रों/डिस्पेंसरियों में करोड़ों-अरबों रुपये की राशि से जो उपकरण इत्यादि लगाए गए थे अब वे जंग खा रहे हैं और राजस्व को भारी हानि पहुंचाई जा रही है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि जनहित में सभी तथ्यों की जांच उच्चतम न्यायालय की अध्यक्षता वाली एक हाईपावर कमेटी से कराई जाए और इस भ्रष्ट सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
No comments found. Be a first comment here!