अमृतसर, 14 जनवरी (वीएनआई)| पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ उनके क्षेत्र लिंबी से चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए पंजाब की राजनीति को एक दिलचस्प मोड़ देते हुए कांग्रेस हाईकमान से अनुमति मांगी है।
अमरिंदर ने संवाददाताओं से कहा कि अकाली नेता को हराने के लिए वह लिंबी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने बादल पर पंजाब को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया। हालांकि कांग्रेस पहले ही पटियाला शहर से उनके नाम की घोषणा कर चुकी है।अमरिंदर ने कहा कि उन्होंने लिंबी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अनुमति के लिए कांग्रेस हाईकमान से आग्रह किया है, ताकि वह बादल के भ्रष्ट और विनाशकारी शासन से पंजाब को मुक्त करा सकें।
पंजाब की सभी 117 सीटों पर अकाली-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस को चार फरवरी के चुनाव के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रही आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह को बादल के खिलाफ लिंबी से अपना उम्मीदवार बनाया है। पंजाब में साल 2007 से अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार है।
अमरिंदर ने आगे कहा कि अगर हाईकमान ने मंजूरी दी तो वह लिंबी और पटियाला दोनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, पूरे राज्य का खस्ताहाल है। बादल और उनके परिवार तथा सहयोगियों ने पंजाब को एक शर्मनाक स्थिति में ला दिया है। अमरिंदर ने कहा, मेरी सरकार अकाली दल के सभी घोटालों की जांच कराएगी और किसी भी आपराधिक कृत्य, खासतौर पर मादक पदार्थो की तस्करी में दोषी पाए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दंडित करेगी।"