नई दिल्ली, 07 मार्च, (वीएनआई) द हिंदू के एडीटर एन राम ने राफेल डील पर दिए इंटरव्यू में में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डील को लेकर केंद्र सरकार पुराने कानूनों की आड़ में बचने की कोशिश कर रही है।
हिंदु ग्रुप के चेयरमैन एन राम ने कहा है कि कोई भी उन्हें इस बात के लिए मजबूर नहीं कर सकता है कि वह उस विश्वसनीय सूत्र का नाम बताएं जिसने उन्हें राफेल डील से जुड़े कई अहम दस्तावजे मुहैया कराए हैं। उन्होंने कहा हम बहुत ही सुरक्षित हैं और हमने कोई भी दस्तावेज चोरी नहीं किए हैं। उन्होंने राफेल डील के बारे में कहा कि यह डील हो चुकी है। उन्होंने कहा, पहला राफेल जेट सितंबर में भारत आएगा। कोई भी जेट की क्वालिटी को लेकर सवाल नहीं उठा रहा है और न ही यह पूछ रहा है कि इस जेट को खरीदने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से डील को लेकर फैसले लिए गए हैं, उससे कई तरह के सवाल उठते हैं। एन राम ने यह भी अपील की है कि मीडिया के काम में किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। गौरतलब है बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि मीडिया में डील को लेकर जो कुछ भी खबरें आ रही हैं, उसकी वजह है डॉक्यूमेंट्स का चोरी होना।
No comments found. Be a first comment here!