नई दिल्ली 29 अप्रैल (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट के बीच पक्ष और विपक्ष में हो रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच भाजपा ने आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें सलाह दी कि उन्हें पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से इकॉनमी से जुड़े शब्दों को लेकर ट्यूशन लेना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि चिदंबरम को चाहिए कि वह राहुल गांधी को ट्यूशन दें ताकि उन्हें राइट ऑफ और वेव ऑफ का फर्क समझ में आ सके। जावड़ेकर ने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार ने किसी भी लोन को माफ नहीं किया है। जावड़ेकर ने आगे कहा राइट ऑफ एक सामान्य अकाउंटिंग प्रक्रिया है। यह रिकवरी या डिफॉल्ट के खिलाफ कार्रवाई को नहीं रोकता।
गौरतलब है इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरटीआई के जरिए आरबीआई से विलफुल डिफॉल्टरों के बारे में मिली जानकारी के हवाले से मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला था।
No comments found. Be a first comment here!