नई दिल्ली, 23 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में आज सुबह देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर लिया। वहीँ भाजपा ने कहा हमारे पास 54 एनसीपी विधायक का समर्थन है।
भाजपा ने दावा किया है कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है यानि पूर्ण बहुमत के आंकड़े से 25 विधायक ज्यादा। भाजपा ने महाराष्ट्र में खुद की 105 सीटों के साथ एनसीपी की 54 सीटें, 11 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा किया है। वहीँ महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत के लिए कुल 288 सीटों में से 145 सीटों की जरूरत है। भाजपा को 30 नवंबर तक सदन नके भीतर अपना बहुमत साबित करने का समय दिया गया है। गौरतलब है भाजपा ने शुक्रवार देर रात महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश किया और सुबह होते ही देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि एनसीपी का इस सरकार को समर्थन नहीं है, अजीत पवार का यह निजी फैसला है। वहीँ सुप्रिया सुले ने कहा पार्टी और परिवार में फूट तक की बात कही है। जबकि अजीत पवार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद एनसीपी के भीतर ही फूट पड़ती नजर आ रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि वह नंबर कहां से साबित करेगी।
No comments found. Be a first comment here!