मुंबई, 04 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है।
भाजपा ने अपनी चौथी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जिसमे मुक्ताईनगर विधानसभा सीट ने बीजेपी ने रोहिनी कडसे को उम्मीदवार बनाया है। जबकि नासिक ईस्ट से पार्टी ने एडवोकेट राहुल ढिकाले, बोरीवली से सुनील राणे, घाटकोटर ईस्ट से पराग शाह, कोलाबा से राहुल नारवेकर, तुमसर से प्रदीप पड़ोले और कटोल से चरण सिंह ठाकुर को टिकट दिया है।
इससे पहले गुरुवार को बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। वहीं बीजेपी ने अब तक कुल 150 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!