नई दिल्ली, 08 मई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' कहने पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने मोदी की तुलना औरंगजेब से कर दी। जिसपर अब भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है।
यूपी सरकार में मंत्री और मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा ने संजय निरुपम के बयान पर पलटवार किया, प्रभु राम के अस्तित्व को नकारने वाली हिन्दू विरोधी कांग्रेस,अब हिन्दू धर्मस्थलों का विकास भी नहीं देख पा रही है। यह उसकी संकीर्ण सोच है, जो उसे वाराणसी में पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहे श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास में भी राजनीति लग रही है। गौरतलब है कि संजय निरुपम कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार अजय राय के लिए प्रचार करने वाराणसी पहुंचे थे।
No comments found. Be a first comment here!