श्रीनगर, 11 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर सेअनुच्छेद 370 हटाने के बाद भाजपा राज्य के पहले स्वतंत्रता दिवस को शान से मनाना चाहती है।
भाजपा प्रदेश इकाई ने हर पंचायत में तिरंगा फहराने के लिए सिल्क और खादी के 50 हजार खास झंडे दिल्ली से मंगवाए हैं। जिसे कि कार्यकर्ताओं और पंचायतों को दिए जाएंगे। नए बने केंद्र शासित प्रदेश में 15 अगस्त के मौके पर चार हजार से ज्यादा पंचायतों में ये झंडे फहराए जाएंगे, इसके साथ ही सभी गांवों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस पर बड़े पैमाने पर तिरंगा फहराने की योजना के मद्देनजर केंद्र सरकार ने जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।
No comments found. Be a first comment here!