नई दिल्ली, 17 अक्टूबर, (वीएनआई) भाजपा के दिल्ली से सांसद उदित राज ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मामले पर कहा महिलाएं ही चाहती हैं गुलाम बने रहना।
भाजपा सांसद उदित राज ने कहा महिलाएं ही महिलाओं को रोकने की कोशिश कर रही हैं, वे खुद गुलाम बनना चाहती हैं, पुरुषों से कम होना चाहती हैं। पता नहीं इस देश में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा मैंने समानता के लिए लड़ाई देखी है, गुलामी और असमानता के लिए नहीं, ऐसा पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर, देश में पुरुषों द्वारा अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई चल रही है और दूसरी तरफ, महिलाएं अपनी स्वतंत्रता और अधिकारों के खिलाफ ही लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि ये बातें मैं सामाजिक संदर्भ में कह रहा हूं न कि राजनीतिक संदर्भ में। इसके पहले महिलाओं के प्रवेश के फैसले के विरोध में कल एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया था।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की इजाजत तो मिल गई लेकिन इसको लेकर विरोध भी देखने को मिल रहा है। विरोध में उतरे संगठनों का कहना है कि ये धर्म और आस्था का मामला है, मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश नहीं मिलना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!