नये"गूगल अर्थ" रख देगा दुनिया को आपकी जेब मे, इसमे है खुशनुमा 'आई एम फीलिंग लकी फीचर

By Shobhna Jain | Posted on 23rd Apr 2017 | देश
altimg
नई दिल्ली,२३ अप्रैल (वी एन आई) गूगल ने अपनी फ्री अर्थ (पृथ्वी) मैपिंग सर्विस "गूगल अर्थ" का एक नया संस्करण हाल ही लांच किया है. यह आपको ले जा सकता है गाईडेड टूर पर,यानि गूगल अर्थ के साथ एक तरह से आप पूरी दुनिया ही अपनी जेब में लेकर चल सकते हैं.इस नये"गूगल अर्थ" का ' आई एम फीलिंग लकी फीचर' जोड़ सकता है आपको मनपसंद जगह की खुशनुमा याद से दरअसल इसमें पुराने संस्करण की तुलना में अनेक बदलाव करने के साथ कई नई और रोचक बातों और तकनीकी को जोड़ा गया है जो आपको कुछ खास नया एहसास कराएगी। इसमें एक नया फीचर "आई एम फीलिंग लकी" भी डाला.इसमे २०,००० लोकेशन देखी जा सकती है. यही नहीं 3 डी आइकॉन का प्रयोग करके लोग किसी भी कोण से अपनी सर्च की जा रही जगह को बिलकुल नए अंदाज में देख सकते हैं। इस मे आप अपनी कोई मनपसंद जगह देखते ही उस की पोस्ट कार्ड इमेज पा सकते है और एक क्लिक से वह तस्वीर तुरंत ही आपके अपनो तक पहुंच जायेगी और वे देख लेंगे उस जगह को जिसने आपको खुशनुमा अहसास से भर दिया था इस नए संस्करण में आपकी खोज के मुताबिक स्टोरीटेलिंग और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस शामिल हैं और साथ ही फ्री एप्स के रूप में यह सर्विस दी जा रही है। गूगल अर्थ के अनुसार दरअसल यह प्लैनेट को दिखाने के साथ ही उस जगह से जुडी जानकारियां भी लोगों को उनके कम्प्यूटर्स, स्मार्टफोन्स और टेबलेट्स की सुविधा के अनुसार देगा। इसमें जोडा गया सबसे महत्वपूर्ण फीचर वॉयेजर (जिसे हिंदी में मल्लाह या नाविक कहते हैं) है जो पेज पर एक जहाज के व्हील के आइकॉन के रूप में दिखाई देता है । जो लोग गूगल अर्थ पर डिजिटली सर्च करेंगे उन्हें एक्सपर्ट्स के साथ ही गूगल अर्थ के सहयोगी बीबीसी अर्थ, नासा, सीसेम स्ट्रीट और जेन गुडॉल इंस्टिट्यूट के द्वारा कही जाने वाली इंटरैक्टिव स्टोरीज के माध्यम से निर्देशित किया जायेगा। गूगल के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को उपयोगकर्ताओं के लिए "नॉलेज कार्ड" के रूप में रखा गया है जो उन्हें देशों, महत्वपूर्ण स्थलों के साथ अन्य जगहों की गहरी ऑनलाइन जानकारी की ओर ले जाएंगे। यह साथ ही साथ अन्य सम्बंधित जगहों के बारे में भी सुझाव देता है जो यूजर्स की दिलचस्पी और पूर्व में की गयी खोजों पर आधारित हो सकता है। अर्थ इंजीनियरिंग मैनेजर सीन एसके के अनुसार उन्होंने पहली बार "गूगल नॉलेज ग्राफ" पर इतनी गहन जानकारियां जोड़ी हैं। फिलहाल गूगल अर्थ के इस नए संस्करण को गूगल क्रोम और एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर पर ही लांच किया गया है लेकिन जल्द ही यह अन्य ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर में भी उपलब्ध करा दिया जायेगा। गूगल अर्थ के साथ एक तरह से आप पूरी दुनिया ही अपनी जेब में लेकर चल सकते हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 4th Oct 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india