नई दिल्ली, 18 जून, (वीएनआई) लोकसभा के नए स्पीकर को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लगता दिखा रहा है। भाजपा के कोटा से दूसरी बार सांसद बने ओम बिड़ला लोकसभा स्पीकर हो सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, बिड़ला आज दोपहर लोकसभा स्पीकर के लिए औपचारिकताएं पूरी करेंगे और बुधवार को अध्यक्ष का पद संभालेंगे। ओम बिड़ला सांसद बनने से पहले 3 बार कोटा साउथ सीट से विधायक भी रह चुके हैं। 2014 में कोटा से सांसद चुने गए बिड़ला ने इस लोकसभा चुनाव में बहुत बड़ी जीत हासिल की। 2019 चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा को 2 लाख 79 हजार वोटों से हराया। अपने संसदीय क्षेत्र में बिड़ला की पहचान पर्यावरण संरक्षण उपायों के लिए भी है। उन्होंने ग्रीन कोटा मिशन के तहत पेड़ लगाने के लिए लोगों को काफी प्रेरित किया। वहीं इससे पहले एस. एस. आलूवालिया और मेनका गांधी जैसे सीनियर नेताओं को स्पीकर बनाए जाने की अटकलें थीं।
No comments found. Be a first comment here!