नई दिल्ली, 11 जून, (वीएनआई) 17वीं लोकसभा के लिए मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से भाजपा सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार प्रोटेम स्पीकर होंगे। वह नए चुने गए सांसदों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे।
17वीं लोकसभा में संसद का सत्र 17 जून से शुरू होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार अपना पहला बजट 5 जुलाई को संसद में पेश करेगी। इस दौरान संसद का सत्र 40 दिनों तक चलेगा और और इसमें 30 बैठकें होंगी।
भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक दलित समुदाय से आते हैं और लो प्रोफाइल नेता के तौर पर उनकी पहचान रही है। वीरेंद्र कुमार मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले हैं। वह 7वीं बार सांसद चुने गए हैं। 4 बार वह सागर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए, जबकि तीन बार उन्हें टीकमगढ़ से चुनावी समर में सफलता मिली है। बचपन से ही आरएसएस से जुड़े डॉ. वीरेंद्र कुमार को सागर और टीकमगढ़ क्षेत्र में सादगी के लिए जाना जाता है। कई बार वह आने-जाने के लिए लिफ्ट लेते हुए भी दिखाई दिए हैं।
इससे पहले प्रोटेम स्पीकर के लिए संतोष गंगवार और मेनका गांधी का नाम सामने आया था, हालांकि गंगवार ने इसकी संभावना से इनकार कर दिया था। गौरतलब है प्रोटेम स्पीकर चुनाव के बाद पहले सत्र में स्थायी अध्यक्ष या उपाध्यक्ष के चुने जाने तक संसद का कामगाज चलाने के लिए चुना जाता है। इस पद के लिए सांसद का चुनाव बेहद कम वक्त के लिए किया जाता है। प्रोटेम स्पीकर तभी तक अपने पद पर बने रहते हैं जब तक स्थाई अध्यक्ष का चुनाव ना हो जाए।
No comments found. Be a first comment here!