मेरठ, 27 सितम्बर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के आवास पर कुछ कार सवार हमलावरों ने बुधवार रात हमला कर दिया।
मेरठ स्थित संगीत सोम के आवास पर बदमाशों ने फायरिंग करने के साथ ही जाते-जाते ग्रेनेड भी फेंका, जो कि विधायक की कार के नीचे पहुंच गया। हालांकि, वह ग्रेनेड नहीं फटा, जिसकी वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। वहीं इस हमले के बाद लोगों ने विधायक संगीत सोम के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।
विधायक संगीत सोम ने हमले के बाद बताया मुझे किसी भी प्रकार का थ्रेट कॉल नहीं आया था। हां, दो साल पहले एक धमकी में मुझे कहा गया था कि मुझपर ग्रेनेड से हमला किया जाएगा।'
वहीं मेरठ के एसएसपी ने कहा हमें सिक्यॉरिटी गार्ड ने बताया कि घटना लगभग 12:45 पर हुई। हमें कुछ खाली कारतूस मिले हैं और गोलियों के निशान की जांच फरेंसिक टीम कर रही है। एक हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुआ है। कोई नुकसान या चोट नहीं आई है। गार्ड के केबिन और मुख्य दरवाजे को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी।'
No comments found. Be a first comment here!