नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (वीएनआई)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज दिवाली के मौके पर राष्ट्र को अपने बधाई संदेश में कहा कि वह कामना करते हैं कि यह पर्व अज्ञान के अंधकार को दूर करे और हमारे जीवन को आशा और समृद्धि से प्रकाशित करे।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्वीट की एक श्रंखला में लिखा, दिवाली के मौके पर देशवासियों और विदेशों में बसे सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा, इस साल दिवाली पर्व अज्ञान के अंधेरे को दूर करे और आपके जीवन को आशा और समृद्धि से प्रकाशित करे।
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि हमें इस दिन प्यार, देखभाल के जरिए जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशहाली लानी चाहिए। उन्होंने कहा, प्रकाश का यह पर्व पूरे देश के हर घर में शांति और समृद्धि लाए। मुखर्जी ने कहा, हम सभी एक सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं। त्योहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुखर्जी ने कहा, दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "दिवाली आने वाले बेहतर कल की आशा और आकांक्षा का संकेत है।