नई दिल्ली, 08 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में नेताओं के बीच लगातार जारी जुबानी जंग के बीच साउथ दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भद्दी गाली दी है।
दिल्ली के मेहरौली में एक जनसभा के दौरान बिधूड़ी ने लोगों को संबोधित करते हुए अपनी सभी मर्यादाओं को तोड़ते हुए अरविंद केजरीवाल को भड़वा कहा। वहीं उनके इस बयान का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समर्थन करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य थे।
बिधुड़ी ने कहा कि जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े करने वाले गैंग, वो जो दूसरे के टुकड़ों पर पलने वाले भड़वे वहां पर बैठे हैं, तुम्हारी आवाज से उनकी चारपाई हिल जानी चाहिए। इसके बाद बिधुड़ी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह देशद्रोह के मामले की फाइल पर बैठे हैं, इसके बाद उन्होंने कहा कि अबे ये केजरीवाल भी भड़वा है, ये कबतक रोकेगा। उसके पास अब सिर्फ 5-6 महीने बचे हैं। वहीं मेहरौली की इस जनसभा में पूर्वांचली मतदाताओं को भाजपा के लिए वोट की अपील की गई। इस दौरान लोकप्रिय भोजपुरी गाना भी बजाया गया, जिसे खासकर चुनाव प्रचार के लिए तैयार किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!