नई दिल्ली, 20 मई, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 534 संक्रमित मामले सामने आये है।
एक जानकारी के अनुसार दिल्ली में संक्रमण के नए रिकॉर्ड बनने के साथ पिछले 24 घंटे में 534 नए कोरोना के मामले सामने आए है। ये एक दिन में पॉजिटिव मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। जिसके बाद दिल्ली में मरीजों की कुल संख्या 11088 हो गई है। वहीँ दिल्ली में फिलहाल 5720 एक्टिव मामले हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल 176 लोगों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 5611 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 140 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,06,750 हो गई है। जिनमे 61,149 सक्रिय हैं, जबकि 42,298 लोग स्वस्थ हो चुके और 3,303 लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!