नई दिल्ली, 30 अगस्त, (वीएनआई) भाजपा ने नोटबंदी पर आज राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस की सरकार ने ए से जेड घोटाला किया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार ने ए से जेड घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और गॉधी परिवार के पुरखों ने पैसा लूट-लूट कर जो रखा था, जीप स्कैम से अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम तक ये सारे नोटबंदी के बाद पैसे कागज बन गए। संबित पात्रा ने कहा कि नोटबंदी में नक्सलियों ने समर्पण किया। भाजपा कहा कि कांग्रेस ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। कांग्रेस राज में बनी फर्जी कंपनियां सामने आई। भाजपा ने राहुल गांधी के उस आरोप का भी जवाब दिया है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि नोटबंदी का फैसला कुछ उद्योगपतियों के लिए लिया गया फैसला था. भाजपा ने कहा है कि राहुल गांधी 15 उद्योगपतियों का नाम आप ले रहे हैं आप बता दीजिए उनमें से कोई एक उद्योगपति बता दीजिए जो 2014 के बाद अमीर बना? रोज-रोज घिसी पिटी बात करने से कुछ नहीं बदलता है।
भाजपा ने इसके साथ-साथ नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए कहा है कि इस फैसले के बाद 18 लाख ऐसे खाताधारक सामने आए हैं जिनकी जांच चल रही है। राहुल गांधी के पास कहने के लिए कुछ नया नहीं है, राफेल पर बैठकर उनका करियर लॉन्च नहीं होगा। नोटबंदी के बाद 3 लाख फर्जी कंपनियां बंद हो गईं क्या ये सरकार की उपलब्धि नहीं है। गौरतलब है राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि नोटबंदी का फैसला कुछ उद्योगपतियों के हित को देखते हुए लिया गया। राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले पर सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी जवाब दें। वो यह बताये कि उन्होंने नोटबंदी का फैसला क्या समझकर लिया। पीएम ने कहा था नोटबंदी से काला धान वापस आएगा, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
No comments found. Be a first comment here!