नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, (वीएनआई) हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज जारी हो रहे नतीजे में काफी दिलचस्प हो रही लड़ाई बीजेपी आगे जरूर है, लेकिन बहुमत का आंकड़ा उससे दूर है। इस बीच बीजेपी हाईकमान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुलाया है। खट्टर आज दोपहर ही दिल्ली पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है हरियाणा में कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है और जेजेपी भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए जेजेपी की जरूरत पड़ सकती है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबिर सिंह बादल को जेजेपी से बात करने की जिम्मेदारी दी है। वहीं बीजेपी भी जेजेपी से संपर्क साध रही है।
No comments found. Be a first comment here!