तिरुवतंनपुरम, 18 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही उन्होंने बाढ़ से प्रभावित केरल के लिए 500 करोड़ रुपये की तत्काल मदद का ऐलान किया है।
केरल में हालात का जायजा लेने गए प्रधानमंत्री मोदी ने आज केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री के. जे. ऐल्फॉन्स तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर केरल के लिए 500 करोड़ रुपये की तत्काल मदद का ऐलान किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपये की मदद का ऐलान भी किया गया है।
गौरतलब है कि दक्षिण भारत का तटवर्ती राज्य केरल पिछले 100 सालों की सबसे भयंकर बाढ़ में डूबा हुआ है। अकेले गुरुवार को ही 106 लोगों की बाढ़ और भूस्खलन के चलते मौत हो गई। अब तक इस आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 324 हो चुका है। वहीं बाढ़ के चलते सूबे में करीब 2.23 लाख लोग और 50,000 परिवार बेघर हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!