औरंगाबाद, 14 दिसंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और शिवसेना का गठबंधन टूटने के बाद अब राज्य में निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने औरंगाबाद महानगर पालिका में शिवसेना से गठबंधन तोड़ लिया है।
औरंगाबाद महानगर पालिका के डिप्टी मेयर और बीजेपी नेता विजय औताड़े ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन यहां 27 सालों से सत्ता पर काबिज था। गौरतलब है कि 112 सीटों वाली महानगर पालिका में शिवसेना के 29 काउंसिलर हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के 22 काउंसिलर हैं। वहीं, कांग्रेस के 8 काउंसिलर हैं और एनसीपी के 4 काउंसिलर हैं, जबकि अन्य के 24 काउंसिलर इस महानगर पालिका में हैं।
गौरतलब है विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद शिवसेना ने बीजेपी के सामने मुख्यमंत्री पद को लेकर शर्त रख दी थी। जिसे बीजेपी ने नामंजूर कर दिया था और इसके बाद शिवसेना ने रास्ते अलग करते हुए एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना ली।
No comments found. Be a first comment here!