भुवनेश्वर, 18 जुलाई (वीएनआई)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज कहा कि बीजू जनता दल (बीजद) उप राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन करेगी।
पटनायक ने संवाददाताओं से कहा, बीजू जनता दल (बीजद) उप राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर श्री गोपाल गांधी का समर्थन करेगी। गौरतलब है संप्रग उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और महात्मा गांधी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी ने इससे पहले अपना नामांकन दाखिल किया। यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजद राजग उम्मीदवार वेंकैया नायडू को समर्थन दे सकती है क्योंकि राष्ट्रपति पद के चुनाव में बीजद ने सत्तारूढ़ राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया था।
गोपालकृष्ण गांधी और पटनायक को करीबी दोस्त माना जाता है। पटनायक के राजनीति में आने से पहले से यह दोस्ती है। बीजद के संसद में 28 सदस्य हैं और उसे निर्दलीय राज्य सभा सदस्य ए.वी. स्वामी का समर्थन हासिल है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने बीजद पर कांग्रेस से गठजोड़ होने का आरोप लगाया है।वहीं राज्य भाजपा अध्यक्ष बसंत पांडा ने कहा, नवीन पटनायक ने एक राष्ट्रद्रोही गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन किया है, जिन्होंने आतंकवादी याकूब मेनन की दया याचिका पर हस्ताक्षर किया था। बीजद का कांग्रेस सदस्य को समर्थन उनके बीच निहित गठजोड़ को दिखाता है।
No comments found. Be a first comment here!