काबुल 4 जनवरी (वीएनआई ) पठानकोट में जहा एक तरफ भारतीय सुरक्षाबल वा यु सेना के अड्डे पर पाक आतंकी हमले को निरस्त करने में जुटे है वही अफगानिस्तान में भारत के वाणिज्यिक दूतावास पर आतंकी पर भी हमले की कोशिश की गई। आतंकवादियों ने बल्ख प्रांत के मजार ए शरीफ में स्थित भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में घुसने की कोशिश की थी पर उसे नाकाम कर दिया गया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि इस आतंकी हमले में किसी भी भारतीय को नुकसान नहीं पहुंचा है। वहां मौजूद सभी भारतीय सुरक्षित हैं।दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि अब तक कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है। आज का हमला अफगानिस्तान में भारतीय परिसंपत्तियों पर किया गया एक और हमला है।राजदूत अमर सिन्हा ने ट्वीट किया कि वाणिज्य दूतावास में सब ठीक है। सुरक्षा बल आस पास के क्षेत्र में छानबीन कर रहे हैं। दूतावास में महावाणिज्यदूत बी सरकार ने कहा कि गोलीबारी 20 मिनट चली। उन्होंने कहा कि उन्होंने पास की किसी इमारत से गोलियां चलाईं लेकिन कोई वाणिज्य दूतावास में अंदर नहीं घुस सका।भारतीय दूतावास पर चार आतंकवादियों ने मिलकर हमला किया था।प्राप्त सूचना के अनुसार इस आतंकी हमले में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। पर अभी भी उस इलाके में फायरिंग जारी है। गौरतलब है की इससे पहले भी अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास की तरफ से चलाए जा रहे कई मिशन पर आतंकवादी हमला कर चुके हैं।वर्ष 2008-2009 में काबुल में भारतीय दूतावास पर आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए थे। 2013और 2014 में भी अफगानिस्तान के जलालाबाद और हेरात में वाणिज्यिक दूतावास में भी हमले हो चुके हैं
गौरतलब है की एक सप्ताह पहले मोदी ने पाकिस्तान का औचक दौरा किया था। इससे पहले मोदी 25 दिसंबर को संक्षिप्त दौरे पर काबुल आए थे और इस दौरान उन्होंने भारत द्वारा बनाई गई अफगान संसद की नई इमारत का उद्घाटन किया था और रूस निर्मित तीन हमलावर हेलीकाप्टर अफगान सरकार को दिए थे।