मुंबई/नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई) शुरुआती कारोबार में आज भारतीय रुपए ने 69.05 रुपए की मामूली बढ़त पर खुलने के बाद 70.07 के उच्चतम रिकॉर्ड को छुआ है।
रुपए की शुरुआत कल की एतिहासिक गिरावट के बाद आज हल्की बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबे रुपया आज सुबह 9 बजे के करीब 8 पैसे बढ़कर 69.85 के स्तर पर खुला है। तो वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बाईट सोमवार को 1.08 रुपए यानी कि 1.57 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 69.91 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
एक रिर्पोट में कहा गया है कि विदेशी संस्थागत निवेशक की ओर से प्रवाह में कमी और बढ़ती तेल कीमतों से रुपया प्रभावित हुआ है। तो वहीं सरकारी बैंक अधिकारियों का मानना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए के इन स्तरों पर आरबीआई सहज स्थिति में नहीं होगा। उसे हर स्तर पर रुपए का बचाव करते देखा गया है।
No comments found. Be a first comment here!