नई दिल्ली, 03 जनवरी, (वीएनआई) केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि महाराष्ट्र में सत्ता के लिए शिवसेना ने अपनी विचारधारा को ताक पर रख दिया है।
गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र की शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की साझा सरकार पर कहा, शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी विचारधारा के साथ समझौता किया। इन तीनों दलों की विचारधाराओं में कोई मेल नहीं है ये सिर्फ सत्ता के लिए एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना हांलांकि हिन्दुत्व की बात कर रही है लेकिन ये सच नहीं है। शिवसेना भगवा होने का दिखावा करती है, हकीकत में वह अब कांग्रेस के रंग में रंगी है।
गौरतलब है गडकरी इससे पहले भी शिवसेना पर निशाना साध चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने कहा था, चुनाव के पहले गठबंधन कर लड़ना और चुनाव जीतने के बाद दूसरी पार्टी के साथ चले जाना सिद्धांतों के खिलाफ है। वहीं बाल ठाकरे के हिंदुत्व को शिवसेना सर्वोपरि कहती थी, उसको भी उन्होंने पीछे कर दिया क्योंकि कांग्रेस-एनसीपी उसे नहीं मानती। यह अवसरवादी गठबंधन महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा है।
No comments found. Be a first comment here!