राजस्‍थान में भजन लाल सरकार आज हुआ मंत्रिमंडल विस्तार, 22 मंत्रियों ने ली शपथ

By Shobhna Jain | Posted on 30th Dec 2023 | राजनीति
altimg

जयपुर, 30 दिसंबर, (वीएनआई) राजस्‍थान में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद आज नववर्ष 2024 से पहले मुख्यमंत्री भजन लाल की सरकार के मंत्रिमंडल 22 मंत्रियों ने शपथ ली।

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के राज्‍यपाल कलराज मिश्र ने मंत्रियो को शपथ दिलाई। राजस्‍थान की भाजपा नीत सरकार में 12 कैबिनेट, 5 राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार और 5 राज्‍यमंत्री बनाए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्‍यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को मिलाकर मंत्रियों का आंकड़ा 25 तक पहुंच जाता है। राजस्‍थान में अधिकतम 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं।

राजस्थान की सरकार में आज जिन मंत्रियो ने शपथ ली, उनमे कैबिनेट मंत्री के रूप में किरोड़ी लाल मीणा (सवाई माधोपुर), गजेंद्र सिंह (खींवसर), कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर (रामगंज मंडी) जोगाराम पटेल (लूणी) सुरेश सिंह रावत, (पुष्‍कर अजमेर), अविनाश गहलोत (जैतारण पाली) जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्‍हैया लाल चौधरी (मालपुरा टोंक) सुमित गोदारा (लूणकरणसर सीट) से शपथ ली।

इनके आलावा राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार के रूप में संजय शर्मा (अलवर), गौतम कुमार दक (बड़ी सादड़ी चित्‍तौड़गढ़), झाबर सिंह खर्रा (श्रीमाधोपुर) सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, (करणपुर) हीरालाल नागर (सांगोद, कोटा) से शपथ ली। जबकि राज्यमंत्री के रूप में ओटाराम देवासी (सिरोही) डॉ. मंजू बाघमार (जायल) विजय सिंह चौधरी (नावां) कृष्ण कुमार केके विश्नोई, (गुढ़ामालानी) जवाहर सिंह बेडम ने शपथ ली।

गौरतलब है राजस्‍थान मंत्रिमंडल विस्‍तार से एक दिन पहले मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा दिल्‍ली पहुंचे और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर नए मंत्रियों के नामों पर चर्चा की।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

सहायता
Posted on 19th Mar 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india