नई दिल्ली, 12 जून, (वीएनआई) भारत और चीन के बीच जारी विवाद के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की। इस बठैक में लद्दाख में सीमा पर उपजे हालात को लेकर चर्चा हुई।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बुलाई गई इस बैठक में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद रहे। वहीं बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस और सेना प्रमुखों से जमीनी स्तर की विस्तृत जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार दोनों देशों की सेनाओं ने विवादित क्षेत्र से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है, लेकिन अभी भी इलाके में सैनिकों की मौजूदगी है।गौरतलब है लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर एक हफ्ते के अंदर ये दूसरी बैठक है।
No comments found. Be a first comment here!