रामपुर, 10 दिसंबर, (वीएनआई) लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद जारी राजनीतिक बहस के बीच सपा नेता आजम खान ने मुसलमानों को सबसे बड़ा देशभक्त बताया है।
आजम खान ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुसलमानों के पास 1947 में बंटवारे के समय पाकिस्तान जाने या फिर भारत में ही रहकर बसने का विकल्प था और उन्होंने यहीं रहने का विकल्प चुना, इसलिए मुस्लिम सबसे बड़े देशभक्त हैं। उन्होंने कहा कि जो यहां रुके वे अन्य के मुकाबले बड़े देशभक्त हैं। अगर देशभक्ति के लिए यही सजा है तो मैं बस यह कह सकता हूं कि लोकतंत्र में केवल सिर गिने जाते हैं, दिमाग नहीं। उन्होंने कहा कि विधेयक पर बहस के दौरान सरकार ने विपक्ष को नहीं सुना। उन्होंने कहा कि विधेयक का पास होना संख्याबल का खेल था। विपक्ष के पास संख्या नहीं थी, सरकार को चाहिए था कि विपक्ष क्या कहना चाहता है उसे सुना जाए।
No comments found. Be a first comment here!